इंदौर। शहर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है. बदमाशों ने व्यापारी को चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
भंवर कुआं थाना क्षेत्र में मोबाइल कंपनी की एजेंसी के मालिक सुरेश अग्रवाल को चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जिस समय बदमाशों ने उन पर हमला किया, उस समय उनके पास करीब 9 लाख 50 हजार रुपए बैग में मौजूद थे. वहीं कुछ चेक व अन्य कागजात भी बैग में मौजूद थे. बदमाश तकरीबन तीन से चार की संख्या में आये थे और आते ही उन्होंने व्यापारी के बैग पर हमला बोल दिया. इस दौरान उनके पास चाकू भी मौजूद थी और जैसे ही व्यापारी ने विरोध किया बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके कारण वह घायल हो गए. वहीं बदमाश उनके पास मौजूद बैग को लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी.
रेकी कर दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यापारी को रेकी कर निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया है. व्यापारी की मोबाइल की एक बड़ी एजेंसी है और उसी का कलेक्शन लेकर वह घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.