इंदौर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को इंदौर में 414 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 21 हजार 248 हो गई है. वहीं अभी तक इंदौर में 524 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि अभी तक 17 हजार 304 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, वहीं 3 हजार 944 मरीज अभी एक्टिव हैं.
शहर में जैसे-जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वैसे ही व्यापारी दो दिन के स्वैच्छिक लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं. इंदौर की चोइथराम फ्रूट मंडी भी हर रविवार को बंद रखने का निर्णय व्यापारिक संगठनों ने लिया है. वहीं अहिल्या ऑफ चेंबर से जुड़े हुए सभी व्यापारिक संगठनों ने शनिवार और रविवार को स्वैच्छिक लॉकडाउन का भरोसा प्रशासन को दिलाया है.
पूरे प्रदेश की बात करें तो बुधवार को मध्यप्रदेश में 2 हजार 346 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 13 हजार 57 हो गई थी. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 42 मरीजों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2077 हो गई थी. 2138 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके थे. अब तक प्रदेश में 88,168 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 22,812 मरीज एक्टिव हैं.