इंदौर। कृषि महाविद्यालय के छात्र रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है. आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की न तो प्रशासन कोई खबर ले रहा है, न ही सरकार इन पर ध्यान दे रही है.
कृषि विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर छात्र लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लंबे समय बाद भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. प्रदेश सरकार और प्रशासन की अनदेखी से गुस्साए छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. शनिवार से शुरू हुए इस आमरण अनशन के बाद भी सरकार का कोई नुमाइंदा इनसे मिलने नहीं पहुंचा.
छात्रों ने पहले भी अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, रविवार को भी इन छात्रों ने महाविद्यालय के सामने चक्काजाम किया था. छात्रों के प्रदर्शन और चक्काजाम के दौरान एसडीएम ने छात्रों को उनकी मांगों का जल्द निराकरण करवाने का आश्वासन दिया था, छात्रों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं करती है, उनका अनशन जारी रहेगा.