इंदौर। शिप्रा नदी में बहकर आया एक बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम विभाग में रखा गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक शिप्रा नदी में एक बच्चे का शव तैरता हुए नदी में मिला जिसके बाद उसका रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त की जा रही है.
जांच अधिकारी ने बताया कि बरामद की गए शव की उम्र 12 से 14 साल के बीच है. पुलिस शव की शिनाख्त की पहचान में जुटी है. पुलिस पहचान के लिए शिप्रा नदी से लगे सभी इलाकों में सूचना दी गई है.
फिलहाल, बच्चे के शव को इंदौर के जिला अस्पताल में रखा गया है