इंदौर। पिछले दिनों मल्हारगंज थाना क्षेत्र में ग्वालियर के ज्वेलर्स के दो नौकरों के साथ तीन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह बहुत जल्द इस पूरे मामले से पर्दा उठा देगी. मल्हारगढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो गई है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
मल्हारगंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि घटना सामने आने के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द पकड़ लेगी.
बता दें कि बदमाशों ने घटना को मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के गौराकुंड चौराहे पर अंजाम दिया था. यहां लुटेरों ने गौराकुंड चौराहे पर ग्वालियर के ज्वेलर्स के दो नौकरों को निशाना बनाया और उनके पास से चार लाख नकद और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में नौकरों के बयान के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया था.