इंदौर। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध को देखते हुए जहां मध्यप्रदेश सहित कई अन्य प्रदेशों में परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है, वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में डीईटी की परीक्षा पहले से तय समय में हो रही है. इस परीक्षा में करीब 4400 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें से 2921 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 500 छात्रों को इस परीक्षा में शामिल नहीं होने की छूट दी गई थी.
विश्वविद्यालय में 47 विषयों में पीएचडी और एमफिल के लिए डॉक्टरेट प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिसके लिए 20 विभागों ने परीक्षा आयोजित कराई थी. परीक्षा की आंसर शीट जल्द ही ऑनलाइन अपलोड कर दी जाएगी. वहीं परीक्षा से संबंधित किसी भी दावे-आपत्ति के लिए परीक्षार्थियों को 7 दिन का समय दिया जाएगा. जिसके निराकरण के बाद ही अंतिम आंसर शीट अपलोड की जाएगी.
कुलपति रेनू जैन ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर हो रहे प्रदर्शन का परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है. जो लोग परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं, उनकी अपनी निजी परेशानियां हैं.