इंदौर। पलासिया पुलिस ने नकली नोटों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से बड़ी मात्रा ने नकली नोट भी बरामद किए गए हैं. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के लाला रामनगर में रुका हुआ था. जहां से नोट को बाजार में उतारने का काम करता था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच मे जुटी है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की लाला राम नगर में कोई श्ख्स नकली नोटों की डिलीवरी कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 200 और 100 रुपये के करीब 22 हजार 7 सौ रुपये मूल्य के नोट बरामद किए हैं. पूछताछ में पता चला की ये नोट पश्चिम बंगाल से लेकर आया था जिसे नागपुर में डिलिवरी करना था.