ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनी के नकली प्रोडक्ट भेजने वाला सूरत का आरोपी गिरफ्तार - Indore

इंदौर क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले विभिन्न ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त किए थे, इस दौरान सामने आए एक सूरत के नाम के बाद पुलिस ने उसके गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर क्राइम ब्रांच
इंदौर क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 10:26 AM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर ने पिछले दिनों इंदौर के विभिन्न जगहों पर छापे मार कार्रवाई कर नकली मेगी, कॉफी, मसाले, रेडी रेसिपी के पैकेट, साबुन सहित गुटखा व नकली सिगरेट भी जब्त की थी. इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी ने सूरत के एक आरोपी का जिक्र किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान विभिन्न ब्रांड की नकली प्रोडक्ट को पुलिस ने जब्त किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. उन आरोपियों की निशानदेही पर उन्होंने बताया था कि यह सभी प्रोजेक्ट गुजरात के सूरत में रहने वाले जुनैद मेमन के द्वारा इंदौर तक पहुंचते हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जुनैद मेमन को गिरफ्तार किया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है.

सप्लाई चेन तोड़ने की पुलिस की कोशिश

इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, अतः यहां पर किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से खपाया जा सकता है. इसी उद्देश्य के साथ आरोपियों के द्वारा नकली सामान को असली ब्रांडेड कंपनी का बताकर पिछले काफी सालों से इंदौर में खपाया जा रहा था और इस पूरे मामले में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक के बाद एक छापामार कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य समान, जिसमें विभिन्न तरह के ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगे हुए थे उन्हें जब्त किया. उसके बाद पुलिस ने इस पूरी चेन को तोड़ने की कोशिश की थी. उसी कड़ी में पुलिस ने गुजरात के सूरत में रहने वाले जुनैद मेमन को पकड़ा, जिसके माध्यम से यहां तक सामान पहुंचाया जाता है. फिलहाल अब पकड़े गए आरोपी से पुलिस यह जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि आखिरकार यह सामान वह कहां से और किस से लेकर आता था.

पुलिस ने नकली मसाला फैक्ट्री पर की कार्रवाई, लाखों का माल जब्त

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस एक के बाद एक कई और आरोपियों को आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार कर सकती है फिलहाल गुजरात के सूरत में रहने वाले जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है और आने वाले दिनों में जुनेद की निशानदेही पर कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर ने पिछले दिनों इंदौर के विभिन्न जगहों पर छापे मार कार्रवाई कर नकली मेगी, कॉफी, मसाले, रेडी रेसिपी के पैकेट, साबुन सहित गुटखा व नकली सिगरेट भी जब्त की थी. इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी ने सूरत के एक आरोपी का जिक्र किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान विभिन्न ब्रांड की नकली प्रोडक्ट को पुलिस ने जब्त किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. उन आरोपियों की निशानदेही पर उन्होंने बताया था कि यह सभी प्रोजेक्ट गुजरात के सूरत में रहने वाले जुनैद मेमन के द्वारा इंदौर तक पहुंचते हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जुनैद मेमन को गिरफ्तार किया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है.

सप्लाई चेन तोड़ने की पुलिस की कोशिश

इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, अतः यहां पर किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से खपाया जा सकता है. इसी उद्देश्य के साथ आरोपियों के द्वारा नकली सामान को असली ब्रांडेड कंपनी का बताकर पिछले काफी सालों से इंदौर में खपाया जा रहा था और इस पूरे मामले में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक के बाद एक छापामार कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य समान, जिसमें विभिन्न तरह के ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगे हुए थे उन्हें जब्त किया. उसके बाद पुलिस ने इस पूरी चेन को तोड़ने की कोशिश की थी. उसी कड़ी में पुलिस ने गुजरात के सूरत में रहने वाले जुनैद मेमन को पकड़ा, जिसके माध्यम से यहां तक सामान पहुंचाया जाता है. फिलहाल अब पकड़े गए आरोपी से पुलिस यह जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि आखिरकार यह सामान वह कहां से और किस से लेकर आता था.

पुलिस ने नकली मसाला फैक्ट्री पर की कार्रवाई, लाखों का माल जब्त

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस एक के बाद एक कई और आरोपियों को आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार कर सकती है फिलहाल गुजरात के सूरत में रहने वाले जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है और आने वाले दिनों में जुनेद की निशानदेही पर कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.