इंदौर। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. जिसके चलते राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
हालांकि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसर पहले से ही बच्चों को ऑनलाइन लेक्चर दे रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से पढ़ाई के लिए डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है.
विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन लेक्चर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ताकि बच्चे घर बैठे ही अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और लॉकडाउन का पालन भी हो..