इंदौर। शहर के वैष्णव लॉ कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनमानी किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन मनमर्जी से 16 छात्रों का निलंबन कर दिया. मामले के विरोध में छात्रों ने कॉलेज केंपस के बाहर भी प्रदर्शन किया. जबकि पूरे मामले की शिकायत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति से की है.
वैष्णव लॉ कॉलेज के 16 छात्रों के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब उन्हें पता चला कि कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें निलंबित कर दिया है. कॉलेज प्रबंधन मोटी फीस लेने के बाद भी मूलभूत समस्याओं से छात्रों को परेशान करता रहता है. ऐसी कई समस्याओं को छात्रों ने लिखित में डीएवीवी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है.
छात्रों ने कहा कि कॉलेज कैंपस में गंदगी की भरमार है, पीने का पानी भी स्वच्छ नहीं होता है. साथ ही इतने छात्र होने के बाद भी एक ही बस के जरिए छात्रों का आवागमन करवाया जाता है. इतना ही नहीं कॉलेज में अगर छात्र ड्रेस पहनकर नहीं पहुंचते है तो तत्काल उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया जाता है. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर जब विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले में जांच का आश्वासन देकर छात्रों को फिलहाल रवाना कर दिया है.