ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर भड़के छात्र, कलेट्रेट का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 5:09 PM IST

एससी एसटी के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति अभी तकउनके खातों में नहीं पहुंची है. ऊपर से कालेजों की ओर से परीक्षा शुल्क और शिक्षण शुल्क के लिए छात्रों पर दबाव आने लगा है. परेशान छात्रों ने अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द छात्रवृत्ति खातों में जमा करने की मांग की

इंदौर

इंदौर। छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर एससी-एसटी छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. छात्रों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए स्कॉलरशिप दिलाने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर अपनी समस्या का जल्द से जल्द निपटारे की अपील की. इस दौरान प्रदर्शकारी छात्रों ने कहा कि अगर उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली तो उनका पूरा साल खराब हो जाएगा.

कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कॉलेजों में एससी-एसटी के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप छात्रों के खाते में जमा हो जाती है. इधर कॉलेजों में छात्रों पर परीक्षा शुल्क और शिक्षण शुल्क जमा करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. इसी बात को लेकर सैकड़ों छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे. छात्र ने कहा कि हर साल अपने समय पर छात्रवृत्ति आ जाती है, लेकिन इस साल छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप नहीं आई है. छात्रों ने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द से समाधान किया जाए.

छात्रवृत्ति मामले पर सहायक आयुक्त मोहिनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है. जिसके चलते छात्रवृत्ति देने में कुछ परेशानी आ रही है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्रों को जल्द ही उनकी स्कॉलरशिप उन्हें मिल जाएगी.

इंदौर। छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर एससी-एसटी छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. छात्रों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए स्कॉलरशिप दिलाने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर अपनी समस्या का जल्द से जल्द निपटारे की अपील की. इस दौरान प्रदर्शकारी छात्रों ने कहा कि अगर उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली तो उनका पूरा साल खराब हो जाएगा.

कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कॉलेजों में एससी-एसटी के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप छात्रों के खाते में जमा हो जाती है. इधर कॉलेजों में छात्रों पर परीक्षा शुल्क और शिक्षण शुल्क जमा करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. इसी बात को लेकर सैकड़ों छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे. छात्र ने कहा कि हर साल अपने समय पर छात्रवृत्ति आ जाती है, लेकिन इस साल छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप नहीं आई है. छात्रों ने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द से समाधान किया जाए.

छात्रवृत्ति मामले पर सहायक आयुक्त मोहिनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है. जिसके चलते छात्रवृत्ति देने में कुछ परेशानी आ रही है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्रों को जल्द ही उनकी स्कॉलरशिप उन्हें मिल जाएगी.

Intro:एंकर एससी एसटी के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिली है जबकि कालेजों से परीक्षा शुल्क और शिक्षण शुल्क के लिए छात्रों पर दबाव आने लगा है परेशान छात्रों में कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द छात्रवृत्ति खातों में जमा करने की मांग की छात्रों का कहना था कि अगर जल्दी से जल्दी छात्रवृत्ति नहीं मिली तो उनके साल के खराब होने की आशंका है और उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा कालेजों द्वारा छात्रों पर फीस जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है


Body:इंदौर के कॉलेजों में एससी एसटी के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप मार्च माह में छात्रों के खाते में जमा हो जाती है लेकिन अपने का दामन भीग जाने के बाद अभी तक छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप की राशि जमा नहीं हुई है इधर कॉलेजों में छात्रों पर परीक्षा शुल्क और शिक्षण शुल्क जमा करने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है इसी को लेकर इंदौर जिले के कई छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे छात्रों के अनुसार स्कॉलरशिप नहीं मिलने से हॉस्टल कॉलेज की फीस और अन्य खर्च में परेशानी हो रही है


Conclusion:वहीं छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने वाले विभाग से जब इस बारे में पूछा गया तो कहा जा रहा है कि छात्रवृत्ति पोर्टल खराब होने के चलते छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है वहीं जिले के 50% से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है कुछ छात्रों की छात्रवृत्ति रुकी है जिसका मुख्य कारण पोर्टल का खराब होना है नवीनतम पोर्टल बनने और पोर्टल अपडेट होने के कारण छात्रवृत्ति देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तकनीकी समस्या के चलते यह परेशानी सामने आई है इसे जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा वहीं छात्रों को परेशानी ना हो इसके लिए कॉलेजों को भी निर्देशित किया गया है कि छात्रों को परीक्षा शुल्क लिया शिक्षण शुल्क के लिए परेशान ना किया जाए जैसे ही छात्रवृत्ति का भुगतान होगा उनका यह शुल्क चुका दिया जाएगा


विजुअल प्रदर्शन करते छात्र ज्ञापन देते छात्र

बाइट पीड़ित छात्र
बाइट मोहिनी श्रीवास्तव सहायक आयुक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.