इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को आकांक्षा योजना के तहत निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई थी. लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद इस योजना की कुछ सुविधाएं घटा दी है. जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपनी परेशानियों के निराकरण के लिए छात्र इंदौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था आकांक्षा योजना के तहत शुरू की थी. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल और कोचिंग क्लास तक जाने के लिए परिवहन सुविधा भी इस योजना के तहत प्रदान की जा रही थी. लेकिन छात्रों का कहना है कि मई माह से उनकी परिवहन व्यवस्था बंद कर उन्हें सिटी बस के पास बना दिए गए है.
छात्रों का कहना है कि सिटी बस से जाने से उनको कोचिंग तक पहुंचने में समय लग रहा है. जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं छात्रों का आरोप है कि सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर उनसे अभद्र व्यवहार करते है. जिसकी शिकायत लेकर छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. अपर कलेक्टर दिनेश जैन का कहा है कि परिवहन शाखा से बात कर छात्रों की समस्या को जल्द सुलझाया जाएगा.