इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने महज इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि छात्रा को नकल करते हुए स्कूल की एक टीचर ने पकड़ लिया था, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में रहने वाली एक छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी. इस दौरान छात्रा को स्कूल की एक टीचर ने चीटिंग करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी कॉपी जब्त कर ली, इसके बाद उसे घर भेज दिया गया. जिससे छात्रा काफी डिप्रेशन में आ गई और घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो वो इलाज के लिए उसे एमवॉय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वही मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर कई तरह के आरोप भी लगाए.