इंदौर। इंदौर शहर में हाथ ठेले पर सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों का सब्र अब नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ टूट रहा है. भारत रक्षा अभियान की अगुवाई में शहर के सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए नगर निगम की ठेला जब्ती कार्रवाई और अतिक्रमण के नाम पर की जाने वाली कार्रवाई का जमकर विरोध किया. सभी ने जिला प्रशासन को गरीबों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखने और जब्ती अभियान रोकने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें: इंदौर में नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में बड़ी संख्या में गरीब लोग हाथ ठेलों पर अथवा फुटपाथ पर तरह-तरह के सामान की दुकानें लगाकर अपनी आजीविका चला रहे हैं. इधर इंदौर नगर निगम के रिमूवल अमले द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा बाजारों में दुकानें लगाने को अतिक्रमण मानकर उनके फल- सब्जी जब्त करने के अथवा हाथ ठेलों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे परेशान तमाम ठेला चालक और फुटपाथ बेंडर भारत रक्षा अभियान के तहत एकजुट होकर नगर निगम की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.