इंदौर। शहर के टाटपट्टी इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हुई पत्थरबाजी में एक नया खुलासा हुआ है. छानबीन में सामने आया है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इलाके में अफवाह फैलाई थी कि अल्पसंख्यक क्षेत्र में कोरोना वायरस के नाम पर डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम उन्हें जहर का इंजेक्शन लगा रही है. लिहाजा इनको अपने इलाकों में घुसने न दिया जाए और इनका बहिष्कार करें. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कारनामे को अंजाम देने वाले सरगना इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया से फैलाई जा रही भ्रामक बातें
जानकारी के मुताबिक आरोपी इरशाद लगातार सोशल मीडिया ग्रुप्स में कई दिनों से इस तरह की भ्रामक बातें फैलाने का काम कर रहा था. इसी दौरान आज सुबह जैसे ही स्वास्थ्यकर्मियों की टीम टाटपट्टी बाखल इलाके में पहुंची, उन पर भीड़ ने हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.