इंदौर। शहर में लगातार कहीं न कहीं अलग-अलग तरह के विवादों की शिकायतें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में गांधी नगर थाना में भी एक और शिकायत दर्ज हुई, जहां पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और फिर पथराव भी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां नैनोद मल्टीकॉप्लेक्स में रहने वाले दो परिवारों के बीच पहले पानी भरने को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों पर कार्रवाई की.