इंदौर: भय्यू महाराज सुसाइड केस में लगातार इंदौर की जिला कोर्ट में केस से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज इंदौर की जिला कोर्ट में भय्यू महाराज के बचपन के दोस्त मनोहर सोनी के बयान दर्ज हुए. इस दौरान मनोहर सोनी ने कोर्ट के समक्ष कई बातों का जिक्र किया.
मनोहर से वकील ने पूछे सवाल
इस दौरान वकील ने कई तरह के सवाल भी मनोहर सोनी से पूछे. जिसमें मनोहर सोनी का कहना था कि विनायक और शरद भय्यू महाराज के काफी करीबी थे. वहीं महाराज भी इन्हें अपने साथ हमेशा रखते थे. परिवार से संबंधित कुछ फैसले में भी इनकी राय से लिए जाते थे. मनोहर सोनी ने यह भी बताया कि विनायक और शरद से वह अपनी बच्ची कुहू के भविष्य के बारे में भी चर्चा करते थे. जब यह बात सामने आई कि कुहू को विदेश पढ़ाई के लिए भेजना है, उस समय भी भय्यू महाराज ने शरद और विनायक से ही राय मशविरा किया था. वही षड्यंत्र के बारे में जब वकीलों ने मनोहर सोनी से पूछताछ की तो उनका कहना था कि शरद और विनायक भय्यू महाराज के खिलाफ षड्यंत्र नहीं कर सकते. क्योंकि वह भय्यू महाराज के काफी नजदीक थे.
आयुषी और भय्यू महाराज के बीच होते थे झगड़े
वहीं मनोहर सोनी ने भी कोर्ट के समक्ष यह बताया कि भय्यू महाराज व उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते रहते थे.
28 और 29 जनवरी को होगी सुनवाई
अब 28 जनवरी को जहां दिनेश कुमार एसआई को समन के जरिए कोर्ट ने बयान के लिए बुलाया है. वहीं इसी दिन कैलाश पाटिल को भी कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर बयान के लिए बुलाया है वहीं 29 जनवरी को भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी को कोर्ट ने समन के जरिए बुलाया है.
इनसे हो चुकी है पूछताछ
पिछले दिनों भय्यू महाराज की बेटी कुहू, बहन के साथ ही इस केस से जुड़े हुए कई लोगों के अभी तक बयान दर्ज हुए हो चुके हैं. वहीं इस पूरे मामले में एक बार फिर भय्यू महाराज के सेवादार मनोहर सोनी के इंदौर की जिला कोर्ट में बयान दर्ज हुए. वहीं कोर्ट के समक्ष बयानों में मनोहर सोनी ने कहा कि भय्यू महाराज और उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते रहते थे.
क्या है मामला, कौन हैं आरोपी
12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के सेवादार रहे विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक को गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने महाराज को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. आरोपी जेल में हैं.
कौन किसका रख रहा पक्ष
भय्यू महाराज की बहन अनुराधा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. आरोपित पलक, विनायक और शरद की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर, आशीष चौरे और एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने उनका क्रॉस एग्जामिनेशन किया था.
किरदार और भय्यू महाराज से उनका रिश्ता
- कुहू- भय्यू महाराज की बेटी.
- आयुषी- भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी.
- अनुराधा- भय्यू महाराज की बहन.
- विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक - भय्यू महाराज के सेवादार अब आरोपी