इंदौर। नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने भू-माफियाओं पर हो रही कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि फर्जी बाबाओं के अवैध ठिकानों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में ही भू-माफिया पनपे हैं, जिन्हें कमलनाथ सरकार द्वारा खत्म किया जा रहा है.
कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सीएम कमलनाथ से सीखना चाहिए कि 5 साल सरकार कैसे चलाई जाती है. दरअसल कंप्यूटर बाबा कान्ह नदी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ निगम कमिश्नर मौजूद थे. गंदा पानी पाए जाने पर उन्होंने कहा कि पानी साफ होने के बाद ही कान्हा नदी का पानी शिप्रा नदी में छोड़ा जाएगा.