इंदौर। जिले में धोखाधड़ी संबंधित शिकायतें लगातार सामने आ रही है. जहां एक बार फिर इंदौर राज्य साइबर सेल में आरोपियों ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन सब्सिडी की राशि गबन कर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी की है. फिलहाल राज्य साइबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है.
राज्य साइबर सेल को आवेदन के जरिए फरियादी ने सूचना दी कि यूनियन बैंक से लगातार उसे कॉल आ रहे हैं, और किस्त जमा करने के लिए बोला जा रहा है. फरियादी का कहना है कि उसने कभी लोन ही नहीं लिया, जिसके बाद पुलिस ने यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन की सब्सिडी की राशि गबन किया था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी ब्रांच मैनेजर अभिषेक नामदेव से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े- HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा खासगी ट्रस्ट, कहा- एक मंदिर तक संभालने के काबिल नहीं सरकार
पूछताछ में आरोपी बैंक मैनेजर ने अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर फर्जी लोन करना कबूल किया है. आरोपी बैंक मैनेजर ने अपने साथी पिंटू कजरे और सोहन पवार के साथ मिलकर, क्रेडिट रिपोर्ट तैयार किया था. साइबर सेल ने इससे पहले भी सहायक ब्रांच मैनेजर अरुण जैन को भी गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में और भी आरोपियों के सामने आने की आशंका जताई जा रही है.