ETV Bharat / state

SP बने 'भगवान', संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज - इंदौर न्यूज

इंदौर शहर में पुलिस अधिकारी ऐसे भी हैं, जो डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. वह लगातार कोरोना महामारी के बीच संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज कर रहे हैं.

SP Rajesh Sahai
एसपी राजेश सहाय
author img

By

Published : May 1, 2021, 7:19 AM IST

Updated : May 1, 2021, 12:34 PM IST

इंदौर। पुलिस अधिकारी एक तरफ आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विभिन्न तरह के जतन कर रहे हैं, तो वहीं विभाग मरीजों की सेवा में भी जुटा हुआ हैं. इसी कड़ी में एक अधिकारी डॉक्टर की भूमिका भी निभा रहे हैं. यह इसलिए क्योंकि उन्होंने पूर्व में एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी. वक्त आने पर वह डॉक्टर के रूप में भी सेवा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों को उपचार दे रहे हैं.

sp-rajesh-sahai-is-treating-corona-infected-policemen
एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज
पुलिस विभाग द्वारा संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए एक हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है. वहां पर कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने पूर्व में एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी.

जब उन्हें डॉक्टर के रूप में सेवा करने का मौका मिला, तो वह पीछे नहीं हटे. संक्रमित पुलिसकर्मियों का उपचार करने लग गए.

SP Rajesh Sahai
एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज
पुलिस विभाग से पहले एक हॉस्पिटल में थे तैनातविशेष शाखा में पदस्थ एसपी राजेश सहाय ने सबसे पहले एमबीबीएस और एमडी की डिग्री ली. एक बड़े हॉस्पिटल में आईसीयू के प्रभारी भी रहे. इसी दौरान उन्होंने UPSC की परीक्षा दी. चयनित भी हो गए, लेकिन पुलिस सेवा में आने के बाद उनके अंदर का डॉक्टर आज भी जिंदा है. अब जब उन्हें मौका मिला, तो वह खुद पीपीई किट पहनकर संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज करने में लग गए.

MP: नौ महीने में 4 हजार जवान कोरोना संक्रमित, 37 की गई जान



बेटा हैं कोरोना संक्रमित
एसपी राजेश सहाय का 14 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित है, जिसका उपचार राजेश सहाय द्वारा ही किया जा रहा है. वहीं संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज भी वहीं कर रहे हैं. अगर शहर की बात करें, तो तकरीबन 710 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें नौ थाना प्रभारी, चार सीएसपी के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. वहीं इस महामारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा 155 संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होकर वापस अपने घर लौट आए है.

SP Rajesh Sahai
एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज
पत्नी केरल चुनाव में है तैनातविशेष शाखा में एसपी के पद पर पदस्थ डॉ. राजेश सहाय दोहरी भूमिका में नजर आ रहा है. वहीं उनकी पत्नी राखी सहाय पीएससी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ है. फिलहाल वह केरल में हो रहे चुनाव के चलते ऑब्जर्वर की ड्यूटी के लिए गई हुई है.
एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज

एसपी डॉक्टर राजेश सहाय ने कहा कि वह अपने स्तर पर संक्रमित पुलिसकर्मियों की मदद कर रहे हैं. वहीं मेडिकल पुलिस विभाग के डॉक्टर दिनेश आचार्य का कहना है कि अगर किसी भी मरीज को बुखार या तकलीफ हों, तो हम उसको गाइड कर सकें, सपोर्ट कर सकें. डीआईजी मनीष कपूरिया का कहना है कि एक एसपी ऐसे है, जो शाखाओं की दो-दो भूमिका निभा रहे हैं. वह एक अच्छे अधिकारी है, जो स्पेशल ब्रांच का काम संभाल रहे है. साथ ही हॉस्पिटल में भी ड्यूटी दे रहे है.

इंदौर। पुलिस अधिकारी एक तरफ आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विभिन्न तरह के जतन कर रहे हैं, तो वहीं विभाग मरीजों की सेवा में भी जुटा हुआ हैं. इसी कड़ी में एक अधिकारी डॉक्टर की भूमिका भी निभा रहे हैं. यह इसलिए क्योंकि उन्होंने पूर्व में एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी. वक्त आने पर वह डॉक्टर के रूप में भी सेवा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों को उपचार दे रहे हैं.

sp-rajesh-sahai-is-treating-corona-infected-policemen
एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज
पुलिस विभाग द्वारा संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए एक हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है. वहां पर कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने पूर्व में एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी.

जब उन्हें डॉक्टर के रूप में सेवा करने का मौका मिला, तो वह पीछे नहीं हटे. संक्रमित पुलिसकर्मियों का उपचार करने लग गए.

SP Rajesh Sahai
एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज
पुलिस विभाग से पहले एक हॉस्पिटल में थे तैनातविशेष शाखा में पदस्थ एसपी राजेश सहाय ने सबसे पहले एमबीबीएस और एमडी की डिग्री ली. एक बड़े हॉस्पिटल में आईसीयू के प्रभारी भी रहे. इसी दौरान उन्होंने UPSC की परीक्षा दी. चयनित भी हो गए, लेकिन पुलिस सेवा में आने के बाद उनके अंदर का डॉक्टर आज भी जिंदा है. अब जब उन्हें मौका मिला, तो वह खुद पीपीई किट पहनकर संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज करने में लग गए.

MP: नौ महीने में 4 हजार जवान कोरोना संक्रमित, 37 की गई जान



बेटा हैं कोरोना संक्रमित
एसपी राजेश सहाय का 14 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित है, जिसका उपचार राजेश सहाय द्वारा ही किया जा रहा है. वहीं संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज भी वहीं कर रहे हैं. अगर शहर की बात करें, तो तकरीबन 710 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें नौ थाना प्रभारी, चार सीएसपी के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. वहीं इस महामारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा 155 संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होकर वापस अपने घर लौट आए है.

SP Rajesh Sahai
एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज
पत्नी केरल चुनाव में है तैनातविशेष शाखा में एसपी के पद पर पदस्थ डॉ. राजेश सहाय दोहरी भूमिका में नजर आ रहा है. वहीं उनकी पत्नी राखी सहाय पीएससी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ है. फिलहाल वह केरल में हो रहे चुनाव के चलते ऑब्जर्वर की ड्यूटी के लिए गई हुई है.
एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाज

एसपी डॉक्टर राजेश सहाय ने कहा कि वह अपने स्तर पर संक्रमित पुलिसकर्मियों की मदद कर रहे हैं. वहीं मेडिकल पुलिस विभाग के डॉक्टर दिनेश आचार्य का कहना है कि अगर किसी भी मरीज को बुखार या तकलीफ हों, तो हम उसको गाइड कर सकें, सपोर्ट कर सकें. डीआईजी मनीष कपूरिया का कहना है कि एक एसपी ऐसे है, जो शाखाओं की दो-दो भूमिका निभा रहे हैं. वह एक अच्छे अधिकारी है, जो स्पेशल ब्रांच का काम संभाल रहे है. साथ ही हॉस्पिटल में भी ड्यूटी दे रहे है.

Last Updated : May 1, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.