इंदौर। फिल्म एक्टर सोनू सूद ने बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय के साथ ही अपनी दरियादिली से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. कोरोना महामारी में वे लोगों के मसीहा बनकर उभरे, जिसके बाद उनकी चर्चाएं हर जगह होने लगी. इस बीच अभिनेता सोनू सूद गुरुवार को इंदौर पहुंचे, जहां वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सोनू सूद ने पुलिस आरक्षक संजय सांवरे से भी मुलाकात की और उनके कामों की जमकर तारीफ की.
![sonu sood in indore meet police sanjay sawre](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-01-sonu-raw-mp10019_20042023215345_2004f_1682007825_375.jpg)
सोनू सूद इंदौर पहुंचे: फिल्म अभिनेता सोनू सूद एक दिन के लिए 20 अप्रैल गुरुवार को इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने इंदौर शहर की खूब तारीफ की और बताया कि उनका इस शहर से पुराना रिश्ता रहा है, वे यहां पर बहुत पहले से आते रहे हैं. कार्यक्रम के बाद अभिनेता सोनू सूद ने पुलिस आरक्षक संजय सांवरे से भी मुलाकात की. बता दें कि संजय सांवरे गरीब बच्चों को बस्तियों में जाकर पढ़ाते हैं, जिसके बारे में सोनू सूद ने जानकारी ली और उनके कामों की जमकर तारीफ भी की.
ये भी खबरें पढ़ें... |
सराहनीय काम कर रहे पुलिस ने की मुलाकात: पुलिस आरक्षक संजय सांवरे इंदौर के लाल बाग क्षेत्र में मौजूद गरीब बस्तियों में जाकर वहां पर मौजूद बच्चों को पढ़ाते हैं, उनके इस पहल की सराहना आईपीएस अधिकारियों के साथ ही कई लोग कर चुके हैं. अब इस बात की जानकारी जैसे ही फिल्म अभिनेता सोनू सूद को मिली तो उन्होंने पुलिसकर्मी को मिलने के लिए एयरपोर्ट बुला लिया और यहां उन्होंने इस काम से जुड़ी कई सारी जानकारियां लेते हुए उनकी खूब तारीफ की.