इंदौर। भू माफिया पर जिस तरह से शहर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उसका असर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में देखने को मिल रहा है. जहां भारी संख्या में पीड़ित पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं. पुलिस जन सुनवाई में पीड़ितों ने 500 से ज्यादा भू माफियाओं की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की.
शहर में मंगलवार को होने वाली पुलिस जनसुनवाई में काफी संख्या में पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचे. बता दें कि पुलिस जनसुनवाई में इस बार 500 से ज्यादा शिकायतें पहुंचीं. जिसमें भू माफियाओं के साथ ही अन्य जगह पर फैले माफियाओं की भी शिकायत की गई है. जिस तरह से इंदौर पुलिस ने भू माफियाओं पर शिकंजा कसा उसके बाद से लगातार पुलिस जनसुनवाई में माफियाओं के खिलाफ शिकायतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
शिकायतकर्ताओं की संख्या बढ़ जाने के कारण पुलिस जनसुनवाई में एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा के साथ-साथ दो एडिशनल एसपी सहित एसपी भी पीड़ितों से शिकायतों के बारे में पूछताछ करते हैं. वहीं शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से इंदौर पुलिस ने भू माफियाओं पर शिकंजा कसा उससे काफी राहत मिली है और पुलिस को आगे भी इसी तरह से कार्रवाई करना चाहिए.