इंदौर। देश भर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बेहतरीन काम करने वाले 100 शहरों को आज इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में पुरस्कृत किया जाएगा, इस दौरान सभी शहरों में उत्कृष्ट कार्यो की प्रदर्शनी के जरिए अनुभव और प्रोजेक्ट को साकार करने के विषय भी साझा किया जा सकेंगे. शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कॉन्क्लेव में राष्ट्रपति ज्योति मुर्मू के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी समेत देश भर के विभिन्न शहरों के नगरी निकायों से जुड़े प्रतिनिधि और देश-विदेश के करीब 2000 विशिष्ट जन शामिल होंगे.
देश के 100 शहरों में हुए उत्कृष्ट कार्यों का होगा प्रदर्शन: दो दिनी इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर द्वारा यहां लगाई गई प्रदर्शनी के शुभारंभ से हुआ था, मुख्य समारोह आज यानि 27 सितंबर को होने जा रहा है. उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शहरी आवास एवं विकास विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी कुणाल किशोर ने बताया "प्रतिवर्ष होने वाले इसका कॉन्क्लेव में देश के 100 शहरों में हुए उत्कृष्ट कार्यों को एग्जीबिशन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे कि अन्य शहर और देश स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों को अपने यहां भी अमल में ला सके."
चार श्रेणी में होगा पुरस्कार वितरण: कौशल किशोर ने ये भी बताया कि "इस कॉन्क्लेव के दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणी के 66 अवार्ड उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 100 स्मार्ट सिटी को दिए जाएंगे. पुरस्कार वितरण की मुख्य चार श्रेणी है, जिनमें प्रोजेक्ट, अवार्ड, इनोवेशन, सिटी कैटिगरी आदि श्रेणियां हैं. इस दौरान प्रदर्शनी में शहरों के नवाचारों को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिन्हें सभी प्रतिनिधियों के साथ साझा किया जाएगा."