ETV Bharat / state

80 लाख के राशन घोटाले की जांच के लिए SIT, 6 थानों में 10 से अधिक प्रकरण दर्ज - खाद्य विभाग

राशन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इस एसआईटी में एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित तीन टीआई को शामिल किया गया है, जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेंगे.

Ration scam case
एसआईटी गठित
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 5:17 PM IST

इंदौर। शहर में राशन माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एडिशनल एसपी की अगुवाई में यह एसआईटी पूरे मामले की जांच करेगी. अभी तक इस पूरे मामले में 6 थानों में 10 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल, इस घोटाले के मुख्य आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई कर दी गई है.

मंगलवार को उजागर हुए राशन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस एसआईटी में एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित तीन टीआई को शामिल किया गया है, जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेंगे. वहीं राशन माफियाओं पर नकेल कसते हुए 6 अलग-अलग थानों में 10 से अधिक प्रकरण पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं. फिलहाल, ये सभी राशन माफिया फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश सरगर्मी से पुलिस द्वारा की जा रही है.

एसआईटी गठित
अन्य जिलों में भी हो सकती है राशन दुकानों की जांचराशन माफियाओं का नेटवर्क मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैला हो सकता है. इसलिए माफिया के कारनामों की जांच के लिए इंदौर के आसपास के इलाकों की दुकानों की जांच भी की जा सकती है. जिला प्रशासन द्वारा जिस राशन माफिया का खुलासा किया गया है, उसमें मात्र 12 दुकानों में ही 80 लाख रुपए से अधिक का घोटाला निकल कर सामने आया है. राशन माफिया भरत दवे शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का अध्यक्ष भी है. इस नाते पूरे प्रदेश में उसका संपर्क है.

पढ़े: भूखों के निवाले पर डाका! 80 लाख के राशन घोटाले में 31 पर FIR, तीन पर NSA

राशन माफियाओं के नेटवर्क की अधिकारी करेंगे जांच

मध्य प्रदेश शासन के खाद्य विभाग भोपाल में स्थित मुख्यालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारी भी इस घोटाले की जांच कर सकते है. दरअसल, भरत दवे का नेटवर्क इंदौर से लेकर भोपाल तक फैला हुआ है. वहीं अभी तक इस पूरे मामले में राजनीतिक संरक्षण की जांच की जा रही है. अब भरत दवे को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की जाएगी.

राशन घोटाले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी में वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

इंदौर। शहर में राशन माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एडिशनल एसपी की अगुवाई में यह एसआईटी पूरे मामले की जांच करेगी. अभी तक इस पूरे मामले में 6 थानों में 10 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल, इस घोटाले के मुख्य आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई कर दी गई है.

मंगलवार को उजागर हुए राशन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस एसआईटी में एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित तीन टीआई को शामिल किया गया है, जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेंगे. वहीं राशन माफियाओं पर नकेल कसते हुए 6 अलग-अलग थानों में 10 से अधिक प्रकरण पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं. फिलहाल, ये सभी राशन माफिया फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश सरगर्मी से पुलिस द्वारा की जा रही है.

एसआईटी गठित
अन्य जिलों में भी हो सकती है राशन दुकानों की जांचराशन माफियाओं का नेटवर्क मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैला हो सकता है. इसलिए माफिया के कारनामों की जांच के लिए इंदौर के आसपास के इलाकों की दुकानों की जांच भी की जा सकती है. जिला प्रशासन द्वारा जिस राशन माफिया का खुलासा किया गया है, उसमें मात्र 12 दुकानों में ही 80 लाख रुपए से अधिक का घोटाला निकल कर सामने आया है. राशन माफिया भरत दवे शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का अध्यक्ष भी है. इस नाते पूरे प्रदेश में उसका संपर्क है.

पढ़े: भूखों के निवाले पर डाका! 80 लाख के राशन घोटाले में 31 पर FIR, तीन पर NSA

राशन माफियाओं के नेटवर्क की अधिकारी करेंगे जांच

मध्य प्रदेश शासन के खाद्य विभाग भोपाल में स्थित मुख्यालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारी भी इस घोटाले की जांच कर सकते है. दरअसल, भरत दवे का नेटवर्क इंदौर से लेकर भोपाल तक फैला हुआ है. वहीं अभी तक इस पूरे मामले में राजनीतिक संरक्षण की जांच की जा रही है. अब भरत दवे को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की जाएगी.

राशन घोटाले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी में वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.