ETV Bharat / state

कोविड वार्ड में गिटार पर गूंज रहा, एक प्यार का नगमा... - Indore mla

इंदौर के एक निजी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का हौसला बढ़ाने के लिए एक युवक गिटार बजा रहा है और मरीज के अन्य परिजन युवक के साथ गिटार की धुन में मरीज को उसके पसंदीदी गाने सुना रहे हैं.

Reciting songs in hospital
अस्पताल में गाने सुनाते हुए
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:03 PM IST

इंदौर। जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से लगातार हो रही मौत के कारण हर तरफ डर और निराशा का माहौल बना हुआ है. मरीजों को इस माहौल से निकालने कि लिए अस्पताल प्रशासन भी कोशिश में लगा हुआ है, वहीं, इस बीच इंदौर के मिजाज की तरह ही शहर के एक निजी अस्पताल में मरीजों के परिजन उन्हें गिटार पर उनके पसंदीदा गाने सुना रहे हैं, ताकि मरीजों का हौसला बढ़ाया जा सकें. अस्पताल में भर्ती मरीज को गाने सुनाए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अस्पताल में गाने सुनाते हुए
  • मरीजों का तनाव कम करने की कोशिश

दरअसल, इन दिनों शिप्रा स्थित एक निजी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का हौसला बढ़ाने के लिए एक युवक गिटार बजा रहा है और मरीज के अन्य परिजन युवक के साथ गिटार की धुन में मरीज को उसके पसंदीदी गाने सुना रहे हैं. जानकारी के अनुसार, यह गिटार बजाने वाला शख्स 19 वर्षीय मयंक गोयल है, मयंक के चाचा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी इच्छा थी कि गिटार की धुन पर मयंक से वह गाने सुने. जिसके बाद मयंक ने अस्पताल में ही अपने गानों से वहां के माहौल को बेहतर बनाने का प्रयास किया है.

कांग्रेस MLA कलावती भूरिया का कोरोना से निधन, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

  • 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मरीज के चेहरे पर मुस्कान

इस दौरान पास ही में अपना उपचार करवा रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी अपने पसंदीदा गीत 'एक प्यार का नगमा है' पर अपना आक्सीजन मास्क हटाकर गीत गाया. अस्पताल में बने इस माहौल से बुजुर्ग महिला की मुस्कान और ऑक्सीजन लेवल बढ़ने पर वार्ड में उनकी बेटी भी चकित रह गई और उन्होंने कहा कि 5 दिन बाद उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान उनके मनपसंद गाने गुनगुनाने के दौरान देखी गई है. वहीं, अस्पताल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इंदौर। जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से लगातार हो रही मौत के कारण हर तरफ डर और निराशा का माहौल बना हुआ है. मरीजों को इस माहौल से निकालने कि लिए अस्पताल प्रशासन भी कोशिश में लगा हुआ है, वहीं, इस बीच इंदौर के मिजाज की तरह ही शहर के एक निजी अस्पताल में मरीजों के परिजन उन्हें गिटार पर उनके पसंदीदा गाने सुना रहे हैं, ताकि मरीजों का हौसला बढ़ाया जा सकें. अस्पताल में भर्ती मरीज को गाने सुनाए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अस्पताल में गाने सुनाते हुए
  • मरीजों का तनाव कम करने की कोशिश

दरअसल, इन दिनों शिप्रा स्थित एक निजी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का हौसला बढ़ाने के लिए एक युवक गिटार बजा रहा है और मरीज के अन्य परिजन युवक के साथ गिटार की धुन में मरीज को उसके पसंदीदी गाने सुना रहे हैं. जानकारी के अनुसार, यह गिटार बजाने वाला शख्स 19 वर्षीय मयंक गोयल है, मयंक के चाचा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी इच्छा थी कि गिटार की धुन पर मयंक से वह गाने सुने. जिसके बाद मयंक ने अस्पताल में ही अपने गानों से वहां के माहौल को बेहतर बनाने का प्रयास किया है.

कांग्रेस MLA कलावती भूरिया का कोरोना से निधन, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

  • 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मरीज के चेहरे पर मुस्कान

इस दौरान पास ही में अपना उपचार करवा रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी अपने पसंदीदा गीत 'एक प्यार का नगमा है' पर अपना आक्सीजन मास्क हटाकर गीत गाया. अस्पताल में बने इस माहौल से बुजुर्ग महिला की मुस्कान और ऑक्सीजन लेवल बढ़ने पर वार्ड में उनकी बेटी भी चकित रह गई और उन्होंने कहा कि 5 दिन बाद उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान उनके मनपसंद गाने गुनगुनाने के दौरान देखी गई है. वहीं, अस्पताल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.