ETV Bharat / state

इंदौर: बदला गया लेफ्ट-राइट सिस्टम, अब 6 दिन खुल सकेंगी दुकानें - Shift in left-right system in Indore

इंदौर में शुक्रवार को हुई बैठक में शहर के प्रमुख व्यवसाय क्षेत्र को लेफ्ट राइट के नियम से राहत देने का फैसला किया गया. इस फैसले के तहत सोमवार से शहर के मध्य क्षेत्र के जोन 2 में दुकानें सप्ताह में 6 दिन तक खुल सकेंगी.

Shift in left-right theory
लेफ्ट-राइट के सिद्धांत में फेरबदल
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 9:37 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे इंदौर में अब शहर के मध्य क्षेत्र की दुकानें लेफ्ट राइट सिस्टम के मुताबिक सिर्फ तीन दिन नहीं बल्कि लगातार छह दिन तक खुल सकेंगे. शुक्रवार को इंदौर क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में भाजपा विधायकों की नाराजगी के बाद व्यापार-व्यवसाय को राहत देने वाला यह फैसला किया गया है. हालांकि शहर के बाकि हिस्सों में यह नियम आगे भी जारी रहेगा.

लेफ्ट-राइट के सिद्धांत में फेरबदल

दरअसल, व्यावसायिक क्षेत्रों में बढ़ती भीड़ के कारण लगातार बढ़ रही संक्रमण की आशंका के चलते इंदौर जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने शहर में लेफ्ट और राइट के सिस्टम पर एक दिन छोड़कर दुकान खोलने संबंधी फैसला लिया था. बाजार खुलने की व्यवस्था के कारण व्यापारी सप्ताह में तीन दिन ही दुकान खोल पा रहे थे, इस फैसले को लेकर व्यापारी और दुकानदारों में खासी नाराजगी देखी जा रही थी. हाल ही में भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत, बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के बाद अब विधायक महेंद्र हार्डिया ने बाजार खोलने की व्यवस्था पर खासी आपत्ति जताई है. यही नहीं इस मामले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत करा कर व्यापारियों के हित में सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी गई थी.

लेफ्ट-राइट सिस्टम में राहत

शुक्रवार को हुई बैठक में शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र को लेफ्ट-राइट प्रणाली में राहत देने का फैसला किया गया. इस फैसले के तहत सोमवार से शहर के मध्यक्षेत्र के जोन 2 इलाके में दुकानें सप्ताह में 6 दिन तक खुल सकेंगी. इसके अलावा दुकानें खुलने का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगा. यही आदेश शहर के मध्यक्षेत्र के 29 गांव के लिए भी लागू होगा. हालांकि रविवार को कंपलीट लॉकडाउन का नियम बरकरार रहेगा.

इंदौर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे इंदौर में अब शहर के मध्य क्षेत्र की दुकानें लेफ्ट राइट सिस्टम के मुताबिक सिर्फ तीन दिन नहीं बल्कि लगातार छह दिन तक खुल सकेंगे. शुक्रवार को इंदौर क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में भाजपा विधायकों की नाराजगी के बाद व्यापार-व्यवसाय को राहत देने वाला यह फैसला किया गया है. हालांकि शहर के बाकि हिस्सों में यह नियम आगे भी जारी रहेगा.

लेफ्ट-राइट के सिद्धांत में फेरबदल

दरअसल, व्यावसायिक क्षेत्रों में बढ़ती भीड़ के कारण लगातार बढ़ रही संक्रमण की आशंका के चलते इंदौर जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने शहर में लेफ्ट और राइट के सिस्टम पर एक दिन छोड़कर दुकान खोलने संबंधी फैसला लिया था. बाजार खुलने की व्यवस्था के कारण व्यापारी सप्ताह में तीन दिन ही दुकान खोल पा रहे थे, इस फैसले को लेकर व्यापारी और दुकानदारों में खासी नाराजगी देखी जा रही थी. हाल ही में भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत, बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के बाद अब विधायक महेंद्र हार्डिया ने बाजार खोलने की व्यवस्था पर खासी आपत्ति जताई है. यही नहीं इस मामले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत करा कर व्यापारियों के हित में सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी गई थी.

लेफ्ट-राइट सिस्टम में राहत

शुक्रवार को हुई बैठक में शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र को लेफ्ट-राइट प्रणाली में राहत देने का फैसला किया गया. इस फैसले के तहत सोमवार से शहर के मध्यक्षेत्र के जोन 2 इलाके में दुकानें सप्ताह में 6 दिन तक खुल सकेंगी. इसके अलावा दुकानें खुलने का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगा. यही आदेश शहर के मध्यक्षेत्र के 29 गांव के लिए भी लागू होगा. हालांकि रविवार को कंपलीट लॉकडाउन का नियम बरकरार रहेगा.

Last Updated : Jul 24, 2020, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.