इंदौर। देशभर के शिव मंदिरों में भगवान शंकर की मूर्ति अलग-अलग रूपों में विद्यमान हैं लेकिन इंदौर के क्षिप्रा तट पर एक ऐसा भी शिव मंदिर है जहां माता पार्वती की गोद में भगवान गणेश विराजमान हैं.
मंदिर में माता पार्वती की गोद में भगवान गणेश के दुग्धपान की मूर्ति को होलकर शासनकाल में देवी अहिल्याबाई होलकर ने स्थापित की थी जो अरसे बाद आज भी स्थानीय ग्रामीणों के साथ अंचल के हजारों भक्तों की आस्था का प्रतीक है.
गौरतलब है कि प्राचीन समय में यह मंदिर माता पार्वती और भगवान गणेश के ममत्व को दर्शाता था लेकिन समय बीतने के साथ ग्रामीणों ने यहां शिवलिंग की भी स्थापना की. इसके बाद एक ही मंदिर के गर्भ गृह में तीनों मूर्तियां स्थापित हो गई. इस मंदिर को शिव परिवार का मंदिर भी कहा जाता है.
यहां के ग्रामीण बताते हैं कि अहिल्याबाई के शासनकाल में इस मंदिर का वैभव अपने चरम पर था लेकिन, समय बीतने के साथ अब मंदिर की देख-रेख सिर्फ पुजारी परिवार के जिम्मे है.