ETV Bharat / state

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवक-युवतियों सहित 12 गिफ्तार

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:32 AM IST

इंदौर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए, युवक-युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Sex racket revealed
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

इंदौर। पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अवैध गतिविधि संचालित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के होटलों में अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की दो होटलों पर दबिश दी, होटल के कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में युवक और युवती मिले जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे ही मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
  • देह व्यापार का भंडाफोड़

राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के दो होटल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है, यह गिरोह न केवल देह व्यापार बल्कि इंदौर शहर और आसपास के जिलों में लड़कियों की शादी करवता था और 4 से 5 दिन में वहां लूट की वारदात को अंजाम दिलाकर वापस बुला लेता था, इसी मामले में पुलिस ने चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला जांच में लिया, दरअसल राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के दो होटल पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने अलग-अलग होटल पर दबिश देकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 5 पुरुष और 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, इनमें से कुछ संदिग्ध हालत में भी मिले, वहीं होटल की तलाशी लेने पर होटल में भी कई आपत्तिजनक वस्तुएं पुलिस को बरामद हुईं, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में होटल के मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

  • देह व्यपार के साथ शादी के नाम पर करते थे फ्रॉड

पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने काफी बारीकी से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि देह व्यापार के साथ वह शादी के नाम पर फ्रॉड जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते थे, बता दें कि इंदौर शहर में कई दलाल इनके सक्रिय हैं, जो इंदौर के साथ ही मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में लगातार सक्रिय हैं, इस दौरान पहले तो व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों के फोटो मंगवाए जाते थे और फिर संबंधित पक्ष को लड़कियों के फोटो दिखाए जाते थे और रिश्ता तय हो जाने के बाद शादी करवा दी जाती थी, वहीं शादी करवाने के चार-पांच दिन बाद ही महिला घर में रखा सामान समेटकर फरार हो जाती थी, और आरोपियों के द्वारा इस तरह से कई लोगों को निशाना बनाकर घटनाओं को अंजाम दिया गया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों से तकरीबन 1 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, वहीं पुलिस देह व्यापार के साथ लुटेरी दुल्हन के एंगल पर भी जांच पड़ताल कर रही है, वहीं पकड़ी गई युवतियां बतौर लुटेरी दुल्हन इस गिरोह में काम कर रही थी.

  • होटल संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही कई और शिकायतकर्ता भी इन लोगों के खिलाफ सामने आकर शिकायत कर सकते हैं, और आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं, फिलहाल पकड़े गए रैकेट से काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है वहीं इस पूरे मामले में जिन होटलों में इन महिलाओं और पुरुषों के द्वारा अवैध गतिविधियों को संचालित किया जाता था, उस होटल संचालक के खिलाफ भी पुलिस आने वाले समय में कार्रवाई कर सकती है.

इंदौर। पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अवैध गतिविधि संचालित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के होटलों में अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की दो होटलों पर दबिश दी, होटल के कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में युवक और युवती मिले जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे ही मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
  • देह व्यापार का भंडाफोड़

राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के दो होटल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है, यह गिरोह न केवल देह व्यापार बल्कि इंदौर शहर और आसपास के जिलों में लड़कियों की शादी करवता था और 4 से 5 दिन में वहां लूट की वारदात को अंजाम दिलाकर वापस बुला लेता था, इसी मामले में पुलिस ने चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला जांच में लिया, दरअसल राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के दो होटल पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने अलग-अलग होटल पर दबिश देकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 5 पुरुष और 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, इनमें से कुछ संदिग्ध हालत में भी मिले, वहीं होटल की तलाशी लेने पर होटल में भी कई आपत्तिजनक वस्तुएं पुलिस को बरामद हुईं, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में होटल के मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

  • देह व्यपार के साथ शादी के नाम पर करते थे फ्रॉड

पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने काफी बारीकी से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि देह व्यापार के साथ वह शादी के नाम पर फ्रॉड जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते थे, बता दें कि इंदौर शहर में कई दलाल इनके सक्रिय हैं, जो इंदौर के साथ ही मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में लगातार सक्रिय हैं, इस दौरान पहले तो व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों के फोटो मंगवाए जाते थे और फिर संबंधित पक्ष को लड़कियों के फोटो दिखाए जाते थे और रिश्ता तय हो जाने के बाद शादी करवा दी जाती थी, वहीं शादी करवाने के चार-पांच दिन बाद ही महिला घर में रखा सामान समेटकर फरार हो जाती थी, और आरोपियों के द्वारा इस तरह से कई लोगों को निशाना बनाकर घटनाओं को अंजाम दिया गया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों से तकरीबन 1 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, वहीं पुलिस देह व्यापार के साथ लुटेरी दुल्हन के एंगल पर भी जांच पड़ताल कर रही है, वहीं पकड़ी गई युवतियां बतौर लुटेरी दुल्हन इस गिरोह में काम कर रही थी.

  • होटल संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही कई और शिकायतकर्ता भी इन लोगों के खिलाफ सामने आकर शिकायत कर सकते हैं, और आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं, फिलहाल पकड़े गए रैकेट से काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है वहीं इस पूरे मामले में जिन होटलों में इन महिलाओं और पुरुषों के द्वारा अवैध गतिविधियों को संचालित किया जाता था, उस होटल संचालक के खिलाफ भी पुलिस आने वाले समय में कार्रवाई कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.