ETV Bharat / state

इंदौर: फ्लैट में मिली बुजुर्ग की लाश, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर के कुंवर मंडली में स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा है.वहीं पूरे मामले की जांच जारी है.

Dead body of an elderly living alone
फ्लैट में मिली लाश
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 9:13 PM IST

इंदौर। शहर के सराफा थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसका नाम कृष्णकांत बताया जा रहा है, कृष्णकांत का कोई मददगार नहीं था, वो पुलिस और व्यापारियों से पैसों की मदद लेकर अपना जीवन यापन करता था. कृष्णकांत सराफा थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त क्षेत्र के कुंवर मंडली में स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट में रहता था. वह एक दो दिन से अपने फ्लैट के बाहर नहीं दिखा, तो पूरे मामले की सूचना आसपास के रहने वाले रहवासियों ने पुलिस को दी, और पुलिस जब पहुंची तो वह अंदर मृत अवस्था में पड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भेजा, और मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक सराफा थाना क्षेत्र स्थित कुंवर मंडली की बिल्डिंग के दूसरे माले पर मृतक रहता था. जब पुलिस उसके कमरे में पहुंची, तो बुर्जुग अपने फ्लैट में मृत पड़ा हुआ था. जानकारी के मुताबिक मृतक कृष्णकांत लॉकडाउन के दौरान पुलिस और अन्य लोगों से मदद लेकर अपना गुजारा करता था, लॉक डाउन हटने के बाद आसपास के रहवासी उसके भोजन की व्यवस्था करते थे. वहीं उसका परिवार उससे काफी दूर रहता है. यह बात भी सामने आई है कि कृष्ण कांत को शुगर सहित अन्य गंभीर बीमारियां थी, जिसका वह इलाज करा रहा था.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और रहवासियों से भी संपर्क कर रही है. हालांकि पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने की असल वजह पता चल सकेगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। शहर के सराफा थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसका नाम कृष्णकांत बताया जा रहा है, कृष्णकांत का कोई मददगार नहीं था, वो पुलिस और व्यापारियों से पैसों की मदद लेकर अपना जीवन यापन करता था. कृष्णकांत सराफा थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त क्षेत्र के कुंवर मंडली में स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट में रहता था. वह एक दो दिन से अपने फ्लैट के बाहर नहीं दिखा, तो पूरे मामले की सूचना आसपास के रहने वाले रहवासियों ने पुलिस को दी, और पुलिस जब पहुंची तो वह अंदर मृत अवस्था में पड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भेजा, और मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक सराफा थाना क्षेत्र स्थित कुंवर मंडली की बिल्डिंग के दूसरे माले पर मृतक रहता था. जब पुलिस उसके कमरे में पहुंची, तो बुर्जुग अपने फ्लैट में मृत पड़ा हुआ था. जानकारी के मुताबिक मृतक कृष्णकांत लॉकडाउन के दौरान पुलिस और अन्य लोगों से मदद लेकर अपना गुजारा करता था, लॉक डाउन हटने के बाद आसपास के रहवासी उसके भोजन की व्यवस्था करते थे. वहीं उसका परिवार उससे काफी दूर रहता है. यह बात भी सामने आई है कि कृष्ण कांत को शुगर सहित अन्य गंभीर बीमारियां थी, जिसका वह इलाज करा रहा था.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और रहवासियों से भी संपर्क कर रही है. हालांकि पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने की असल वजह पता चल सकेगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.