इंदौर। शहर के बंगाली चौराहे पर लगी पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को चौराहे से हटाकर थोड़ी दूरी पर लगा दिया गया है. बंगाली चौराहे पर बनने वाले फ्लाइओवर के निर्माण के चलते प्रतिमा को चौराहे के बीच से हटाकर जैन मंदिर के पास लगाया गया है. बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमति के बाद प्रतिमा की शिफ्टिंग की गई है.
पूजन कर प्रतिमा को शिफ्ट किया
प्रतिमा को शिफ्ट करने के दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा मौजूद रहे. जैन मंदिर के पास माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित करने के स्थान पर पहले पूजन अर्चन किया गया. इसके बाद वहां पर प्रतिमा को शिफ्ट किया गया. इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने माधवराव सिंधिया के किए गए कामों को याद भी किया. प्रतिमा स्थापित होने के बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बंगाली चौराहे पर बने रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया.
मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना के बहाने सीएम शिवराज-साधना ने किया बड़ा घोटाला: कांग्रेस नेता
6 महीने में जनता को मिलेगी सौगात
इस दौरान कार्यपालन यंत्री गिरिजेश शर्मा ने बताया कि ब्रिज का निर्माण 2 साल में पूरा होना था लेकिन प्रतिमा स्थानांतरण में हुई देरी की वजह से ब्रिज के निर्माण में देरी हुई. इसके अलावा लॉकडाउन और मेट्रो के काम की वजह से भी ब्रिज निर्माण में काफी देरी हुई. इस दौरान कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सभी परेशानियां दूर हो गई है और अगले 6 महीने में ब्रिज जनता के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.