इंदौर। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस इंदौर में इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रभु यीशु का जन्मदिन यानि क्रिसमस पर्व को लेकर शहर के चर्चों में तैयारियां जोरों पर है. क्रिसमस की तैयारियों को लेकर शहर के विभिन्न शॉपिंग मॉल के अलावा अन्य प्रमुख बाजार भी सज गए हैं. वहीं गिरजा घरों में भी आकर्षक सजावट और क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर है.
इस बार क्रिश्चियन समुदाय के साथ शहर के अन्य सभी धर्मों के लोग क्रिसमस पर्व में शामिल होंगे. इस अवसर पर शहर के C21 मॉल में विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांता क्लाज की ड्रेस पहनकर मस्ती के साथ दो दिन क्रिसमस को सेलिब्रेट करेंगे. आयोजकों के अनुसार इस दौरान सैंटा क्लॉस मॉल में सभी बच्चों को गिफ्ट भी बांटने आएंगे. फन और मस्ती के इन कार्यक्रमों के बीच पांच स्कूलों के बच्चे सांता क्लॉस की क्रिसमस परेड आयोजित करेंगे. इस दौरान डांस और मस्ती के साथ क्रिसमस पर्व का सेलिब्रेशन होगा.