इंदौर। देश भर में आज, यानी 26 नवंबर को जगह-जगह संविधान दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में बने स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो भी मौजूद रहे.
पढ़े: गृहमंत्री ने मुंबई आतंकी हमले में शहीदों को किया याद, संविधान दिवस को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस साल भी संविधान दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो 6 दिसंबर परिनिर्वाण दिवस तक जारी रहेंगे. इस दौरान आम जनता को संविधान से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. साथ ही संविधान के संबंध में मूल प्रतियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि लोग भारतीय संविधान के बारे में जान सकें.
संविधान दिवस पर भीमराव अंबेडकर को किया गया याद
देश भर में आज 71 वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है, जिसे भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित किया गया था. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में हुआ था.
इस मौके पर अंबेडकर स्मारक के अनुयाई मोहन वाकोडे ने बताया कि, बाबा साहेब आंबेडकर के साथ शुरू से ही शोषण हुआ है, जिन्होंने कठिन परिश्रम कर पढ़ाई-लिखाई की. इसके लिए वह विदेश गए. वहीं जब देश में संविधान लिखने की बात तय हुई, तब सबसे विद्वान व्यक्तियों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चयन हुआ, जिसके बाद उन्होंने 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन में संविधान का निर्माण किया. इसे 26 नवंबर 1949 को बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत के लिए समर्पित किया. अनुयायी मोहन वाकोड़े ने यह भी कहा कि, 'हम गौरवान्वित हैं कि हम उस शहर में रहते हैं, जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था.'
बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू पर प्रतिमा के साथ-साथ संगमरमर का एक स्मारक भी बनाया गया है, जहां शासन द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई राजनीतिक हस्तियां पहुंच चुके है.