इंदौर। भाजपा संसदीय बोर्ड में नवनियुक्त वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा में 75 साल से ज्यादा के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देने का कोई नियम नहीं है. जटिया ने कहा कि इस संबंध में कोई नियम कभी बना ही नहीं. उन्होंने कहा कि लोगों ने ऐसा मान लिया है जबकि ऐसा नहीं है पार्टी मे सक्रिय एवं उपयोगी कार्यकर्ताओं का हमेशा महत्व है और रहेगा.
बीजेपी का घंटानाद आंदोलन, सांसद सत्यनारायण जटिया ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना
पार्टी ने मुझे मौका दिया: इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया ने उनसे पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा में 75 पार की उम्र वाले कई वरिष्ठ नेताओं को संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है जबकि बुजुर्ग भाजपा नेताओं को टिकट नहीं दिया जाता. इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई अनुपयोगी हो गया हो. पार्टी में उपयोगी कार्यकर्ता का हमेशा महत्व है. इस दौरान इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं मिलने एवं फिलहाल कार्यकर्ता के रूप में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा दीपावली पर जो अनुपयोगी सामान घर से निकलता है वह रद्दी का माल नहीं बल्कि कमाल का माल होता है जिसमें संभावना ज्यादा होती है. उसे जरूर महत्व मिलता है उन्होंने कहा कई बार रद्दी के माल को भी उपयोगी होने पर काम में ले लिया जाता है. भाजपा संसदीय बोर्ड में खुद का चयन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा वे 50 साल से सक्रिय राजनीति में हैं. इसी की बदौलत पार्टी ने उन्हें अवसर दिया है यह उनके परिश्रम का ही पारितोषिक है.