ETV Bharat / state

बजट: 425 करोड़ रुपए से चमकेगा सतना नगर निगम

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सतना नगर निगम को 475 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है.

सतना नगर निगम
सतना नगर निगम
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:20 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 8:33 AM IST

सतना: जिले में बीते वर्ष नगर निगम को 500 करोड़ रुपए की अनुमानित आय का बजट प्राप्त हुआ था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 475 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है. इस वर्ष के बजट में शहर के विकास एवं पानी की उचित व्यवस्था को शामिल किया गया है.


नगर निगम आयुक्त ने प्रस्तुत किया बजट
बता दें कि बजट को नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा द्वारा निगम प्रशासन के सामने प्रस्तुत किया गया है. बजट की स्वीकृति निगम प्रशासक और जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने दे दी है. बजट में टमस नदी में नया एनिकेत बनाने के लिए राशि का प्रावधान किया गया है, शहर में बढ़ती पेयजल की समस्या के चलते एनिकट बांध छोटा पड़ गया है, इसे देखते हुए निगम प्रशासक ने सोनवर्षा ग्राम के पास तमस नदी पर एक और एनिकट बांध बनाने का निर्णय लिया है.

प्रशासन ने बजाया सायरन, कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क

बजट में स्मार्ट के लिए भी मिली पैसा
इसके अलावा स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे सतना शहर पर भी खास ध्यान दिया गया है. शहर के व्यवस्थित विकास के लिए निगम प्रशासन ने शहर विकास का पंच वर्षीय मास्टर प्लान तैयार किया था. शहर के विकास के लिए बने मास्टर प्लान को प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी हरी झंडी मिल चुकी है. नए वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में पहली बार मास्टर प्लान की झलक देखने को मिली है.

सतना: जिले में बीते वर्ष नगर निगम को 500 करोड़ रुपए की अनुमानित आय का बजट प्राप्त हुआ था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 475 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है. इस वर्ष के बजट में शहर के विकास एवं पानी की उचित व्यवस्था को शामिल किया गया है.


नगर निगम आयुक्त ने प्रस्तुत किया बजट
बता दें कि बजट को नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा द्वारा निगम प्रशासन के सामने प्रस्तुत किया गया है. बजट की स्वीकृति निगम प्रशासक और जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने दे दी है. बजट में टमस नदी में नया एनिकेत बनाने के लिए राशि का प्रावधान किया गया है, शहर में बढ़ती पेयजल की समस्या के चलते एनिकट बांध छोटा पड़ गया है, इसे देखते हुए निगम प्रशासक ने सोनवर्षा ग्राम के पास तमस नदी पर एक और एनिकट बांध बनाने का निर्णय लिया है.

प्रशासन ने बजाया सायरन, कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क

बजट में स्मार्ट के लिए भी मिली पैसा
इसके अलावा स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे सतना शहर पर भी खास ध्यान दिया गया है. शहर के व्यवस्थित विकास के लिए निगम प्रशासन ने शहर विकास का पंच वर्षीय मास्टर प्लान तैयार किया था. शहर के विकास के लिए बने मास्टर प्लान को प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी हरी झंडी मिल चुकी है. नए वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में पहली बार मास्टर प्लान की झलक देखने को मिली है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.