इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सर्राफा बाजार के दो व्यापारियों की आज कोरोना के कारण मौत हो गई. यह दोनों व्यापारी सगे भाई थे. दोनों की इलाज के दौरान मात्र 15 मिनट के अंतराल में मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों मौत चोइथराम अस्पताल में हुई है.
सर्राफा बाजार की प्रतिष्ठित फर्म एसके ज्वेलर्स के संचालक दोनों भाइयों की मौत की खबर जैसे ही व्यवसायियों के बीच फैली, पूरे सर्राफा बाजार में शोक की लहर दौड़ गई. दोनों के असामयिक निधन से सभी को खासा सदमा लगा है.
दोनों को संक्रमण कैसे फैला इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है, ना ही दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री बताई गई है. इन दिनों कई लोग ऐसे हैं, जो होम क्वॉरेंटाइन रहने के बावजूद भी संक्रमण की आशंका जता रहे हैं. दोनों व्यापारियों के निधन पर सर्राफा व्यवसायियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुख सहन की शक्ति देने की प्रार्थना की है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिलहाल दोनों की मौत की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.