इंदौर। चिटफंड कंपनी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान की संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़ित न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में पहुंचे. यहां पीड़ितों ने प्रशासन से सोसायटी पर कार्रवाई की मांग की.
शिकायतकर्ताओं के अनुसार संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के जोधपुर निवासी विक्रम सिंह, किश निशन सिंह, बाड़मेर के रहने वाले मोहन सिंह कोटरा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न जमा योजनाओं के नाम पर बीते ढाई सालों में इंदौर के दर्जनों लोगों के लाखों रुपए योजनाओं और एफबी के नाम पर जमा कराए थे.
हाल ही में पता चला है कि कंपनी के सभी कर्मचारी इंदौर स्थित कंचन सागर इंडस्ट्रीज स्थित कार्यालय से गायब हो गए. जिसके बाद शिकायतकर्ताओं ने राजस्थान की इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.