इंदौर। दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब कमलनाथ सरकार प्रदेश में मुख्यमंत्री सुषेण संजीवनी योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में संजीवनी क्लीनिक खोले जाएंगे. सबसे पहले इंदौर में 29 संजीवनी केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गई है. जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.
हालही में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग में संजीवनी क्लीनिक खोलने का रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसके तहत सघन आबादी वाले शहरों में संजीवनी केंद्र खोले जाएंगे. इन केंद्रों में जीवन उपयोगी दवाओं के अलावा सामान्य बीमारियों का इलाज हो सकेगा. पहले चरण में इंदौर में 29 संजीवनी क्लीनिक खोलने की तैयारी है. जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब इंदौर नगर निगम को स्थान का चयन करके स्वास्थ्य विभाग को जगह मुहैया करानी है. संबंधित स्थलों के किराए का भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहन किया जाएगा.
वहीं इंदौर में अभी 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 11 सिविल डिस्पेंसरी कार्यरत है. हालांकि यहां 27 लाख की जनसंख्या के कारण 54 स्वास्थ्य संस्थाएं होना चाहिए. यही वजह है कि यहां 29 संजीवनी केंद्र घनी आबादी वाले क्षेत्रों में खोलने की तैयारी हो गई है.