इंदौर। शहर में कोरोना वायसर के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए विभिन्न सरकारी विभागों ने खुलने से पहले ही अपने विभागों के बाहर सेनेटाइजर मशीन लगा ली है. इसी क्रम में इंदौर के ट्रैफिक थाने के बाहर भी एक सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है. जहां पर पुलिसकर्मी अपनी गाड़ियों को सेनेटाइज कर रहे हैं.
एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि, सेनेटाइजर मशीन का उपयोग पुलिसकर्मी अपने वाहनों को सेनेटाइज करने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी संक्रमित क्षेत्रों में तैनात रहते हैं. वहां से ड्यूटी देने के बाद अक्सर पुलिसकर्मी थाने पर आ जाते हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को भी सेनेटाइज करने की योजना बनाई है और इसी कड़ी में ट्रैफिक थाने के बाहर एक ये मशीन लगाई है.
इस सेनेटाइजर मशीन में पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी सेनेटाइज करने के बाद थाने के अंदर आते हैं, फिलहाल इंदौर में जिस तरह से कोरोना महामारी फैल रही है. उसको देखते हुए एहतियात के तौर पर आला अधिकारियों ने इस तरह की व्यवस्था की है.