इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी की तरफ से FIR दर्ज करने के बाद सियासती पारा चढ़ गया है. आज कांग्रेस भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. कोरोना से मौत के झूठे आंकड़े बताने के आरोप में कांग्रेस FIR दर्ज कराएगी. इंदौर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सीएम के खिलाफ मामला दर्ज कराने सुबह 11.45 बजे आईजी ऑफिस पहुंचेंगे. वह इस संबंध में एक ज्ञापन भी IG को सौंपेंगे.
सज्जन के सरकार पर आरोप
राजधानी भोपाल में कमलनाथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने से नाराज पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में मार्च-अप्रैल में ही एक लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं, जबकि सरकार सिर्फ 7500 मौतें दर्शा रही है. प्रदेश की जनता से इतना बड़ा झूठ बोला जा रहा है. सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान भय और आतंक के साथ अब घृणा की राजनीति फैला रहे हैं, इसलिए इंदौर में वह सभी कांग्रेसी विधायक और कार्यकर्ता के साथ प्रदेश में हुई मौतों के आंकड़े पुलिस के सामने रखेंगे. और मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठ बोलने का प्रकरण दर्ज करने की मांग करेंगे.
कोरोना के 'इंडियन वेरिएंट' के बयान पर कमलनाथ पर FIR, बीजेपी ने की थी शिकायत
उन्होंने बताया यदि मुख्यमंत्री सत्यवान हो तो अपने अधिकारियों को निर्देश दें कि यदि सज्जन सिंह वर्मा सही आंकड़े प्रस्तुत करते हैं तो उनके आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज की जाए. गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा दिए गए भोपाल के आवेदन पर हुई कार्रवाई से कांग्रेस भी अब मैदान में आ गई है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब टकराव की स्थिति बन रही है.