झाबुआ। सीएम कमलनाथ अभी दिल्ली में हैं और पीसीसी चीफ के नाम का एलान कभी भी हो सकता है. इसी बीच सोमवार को मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांतिलाल भूरिया को सबसे प्रबल दावेदार बताया है. इससे पहले वर्मा राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन को प्रबल दावेदार बता रहे थे, लेकिन झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद अब वर्मा भूरिया को पीसीसी चीफ के लिए सबसे सीनियर और बेहतर बताया है.
अयोध्या में राम मंदिर के मसले पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि फैसला जनता के हित में होना चाहिए, बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झाबुआ उपचुनाव के बाद पांच लोगों की बोलती बंद हुई है, जिसमे शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा जैसे नेता शामिल हैं.
इंदौर को दो भागों में बंटवारे पर कहा कि इंदौर एक मात्र शहर है जिसे मेट्रोपॉलिटिन शहर का दर्जा मिलेगा. बंटवारे पर उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार पर सज्जन वर्मा ने कहा की फिलहाल प्रदेश को अध्यक्ष चाहिए, जिसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार होगा.