इंदौर। नंदा नगर में बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला की मां की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में साधु-संतों ने मनमाफिक दक्षिणा नहीं मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद आयोजकों को खरी-खोटी सुनाते हुए वे वहां से चले गए.
बीती शाम नंदा नगर स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में जय गणेश महिला रामायण मंडल ने विधायक रमेश मेंदोला की मां की पुण्यतिथि पर भजन संध्या का आयोजन किया था. इसमें भजन गायिका तृप्ति शाक्या भी शामिल हुई थीं. जिस कारण साधु-संतों के साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जुटे. भजन संध्या खत्म होने के बाद आयोजकों ने सभी साधु-संतों को कंबल और 500 रुपए दक्षिणा देकर विदा किया, लेकिन बड़ी संख्या में होने के कारण कुछ को 100 रुपए दक्षिणा ही मिल सकी, जिसके बाद संत 500 रुपए की मांग पर अड़ गए.
वहीं आयोजको ने जब संतों की मांग पूरी नहीं की, तो कुछ संत ऐसे ही चले गए. तो कुछ संतों ने मिले हुए कंबल वहीं फेंक दिए.