इंदौर। जिले में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर 55 देशों के हजारों छात्र-छात्राएं एमराल्ड हाइट्स स्कूल में आयोजित राउंड स्क्वायर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस दौरान दुनिया भर के लोगों को विश्व शांति और सामाजिक उत्थान का पाठ पढ़ाया जाएगा.
इस आयोजन में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, पहली रोबोट नागरिक सोफिया और लोकसभा सदस्य शशि थरूर भी शामिल होंगे. यह राउंड स्क्वायर कॉन्फ्रेंस इंदौर में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें गांधी जी के सर्वोदय सिद्धांत अहिंसा और शांति का संदेश छात्र एमराल्ड हाइट्स स्कूल में 55 देशों के बच्चों को दिए जाएंगे. वहीं सभी देशों के बीच बौद्धिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत हों, इसे लेकर भी वैश्विक स्तर का मंथन किया जाएगा. इस दौरान छात्र छात्राएं एडवेंचर कैंप के अलावा सार्वजनिक सेवा कार्य भी करेंगे, साथ ही नर्मदा नदी के किनारे स्थित मांडव और महेश्वर की यात्रा करेंगे. राउंड स्क्वायर कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व का भी परिचित कराया जाएगा.