इंदौर। द्वारकापुरी थाने क्षेत्र में अजब-गजब ठगी का मामला सामने आया है. जहां ठेकेदार को एक युवक ने गाड़ी पर बैठाकर 40 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. घटना सामने आने के बाद दो थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के रेत मंडी चौराहे पर एक ठेकेदार अपने गिट्टी से भरी गाड़ी और चालीस हजार रुपये लेकर किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार आया और उसने कहा कि तुम्हारी गाड़ी की गिट्टी से एक युवक को चोट लगी है. जो तुम पर काफी नाराज हो रहे हैं. तुम चलकर उससे बात करो. इस पर ठेकेदार ने गिट्टी से भरी गाड़ी को चौराहे पर खड़ी कर दी और उसकी बाइक पर बैठकर जाने लगा. इसी दौरान कुछ दूरी पर पहुंचने पर युवक ने बोला कि जो पैसे रखे है वह मुझे दे दो क्योंकि जिस युवक के पास तुम जा रहे हो, वो काफी खतरनाक है. वह तुम्हारे से मारपीट कर पैसे छीन लेंगे. इस पर ठेकेदार ने पैसे युवक को दे दिए. जब ठेकेदार आगे बढ़ा तो युवक ठेकेदार के पैसे लेकर फरार हो गया. इस पूरे मामले की सूचना ठेकेदार ने द्वारकापुरी पुलिस को दी है.