इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के यादव नंद नगर के रहवासियों ने बदमाशों से परेशान होकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है, रहवासियों का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे लोगों को बदमाशों की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है. अभी हाल ही में बदमाशों ने देर रात एक ऑटो को निशाना बनाते हुए उसमें आग लगा दी और फरार हो गए, जिसके बाद रहवासी बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.
बताया जा रहा है कि यादव नंद नगर के रहवासियों ने कई बार थाने में बदमाशों को लेकर शिकायत की है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. हाल ही में बदमाशों ने घर के बाहर खड़े एक ऑटो में आग लगा दी थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं.
रहवासियों का कहना है कि बदमाशों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वह किसी के साथ भी मारपीट कर देते हैं. रहवासियों पर कंबल डालकर फिर उसके साथ मारपीट करते हैं, जिसके चलते रहवासियों में भय का महौल व्याप्त है. बदमाशों के आतंक के चलते महिलाओं और लड़कियों ने घर से निकलना भी बंद कर दिया है. आए दिन हो रही वारदात की शिकायत को लेकर रहवासी सोमवार को बड़ी संख्या में बाणगंगा थाने पहुंचे. जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.