इंदौर। इंदौर में नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान शासकीय विभागों के द्वारा झांकियां भी निकाली गईं. इसमें मुख्य रूप से नगर निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण और स्मार्ट सिटी पर झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. मुख्य समारोह में कोरोना संक्रमण के दौरान काम करने वाले योद्धाओं के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही जिले में वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया गया.