इंदौर। भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रदेश भर में खराब हुई फसलों एवं बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, वहीं इंदौर में राऊ विधानसभा के सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान किसानों की ओर से स्थानीय सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नेता मधु वर्मा, रवि रावलिया आदि ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
इस आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान शहर के माणिकबाग ब्रिज पर शामिल हुए और विरोध करते हुए पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां किसानों ने अपने हाथ में खराब हुई फसलें लेकर जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान सांसद शंकर लालवानी और भाजपा नेता मधु वर्मा, रवि रावलिया ने कमलनाथ सरकार को किसानों का विरोधी बताते हुए कहा पूर्व में भी सरकार ने ऋण के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया था, प्राकृतिक आपदा के कारण किसान बर्बाद हो चुके हैं तो भी कमलनाथ सरकार किसानों के साथ खड़ी होने को तैयार नहीं है.