इंदौर। राशन माफिया मोहन अग्रवाल ने महू के बड़गोंदा थाना पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने मोहन अग्रवाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. आईजी योगेश देशमुख ने राशन माफिया मोहन अग्रवाल के सरेंडर करने और गिरफ्तारी की पुष्टि की है. आईजी का कहना है कि पूरे मामले में आगे सूक्ष्म बिंदुओं पर विवेचना की जाएगी. मामले में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पिछले दिनों महू प्रशासन द्वारा राशन माफियाओं पर की गई कार्रवाई के दौरान मोहन अग्रवाल द्वारा गरीबों के हक के राशन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया था. मामले में स्थानीय प्रशासन द्वारा मोहन अग्रवाल के गोदाम पर छापा मारा गया था, जिसमें हजारों किलो चावल जब्त किया गया था.
इसके बाद से ही मोहन अग्रवाल के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही थी. बीते दिनों भी मोहन अग्रवाल के भीचोली स्थित खेत पर छापामारी की गई थी, जहां अवैध रूप से संग्रहण किया हुआ करीब 20 हजार लीटर से अधिक केरोसिन जब्त किया गया था.
राशन माफिया पर रासुका
राशन माफिया मोहन अग्रवाल पर महू के बड़गोंदा थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें मोहन अग्रवाल अब तक फरार था. बीते दिनों जिला कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा राशन माफिया मोहन अग्रवाल पर रासुका की कार्रवाई भी की गई थी. लगातार फरार चल रहे मोहन अग्रवाल के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा था, इसी बीच उसने आत्मसमर्पण किया है.