इंदौर। ऑपरेशन क्लीन के तहत इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन ने विभिन्न थाना क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 16 से अधिक लोगों पर रासुका की कार्रवाई की है. आने वाले समय में कई और कुख्यात आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है. ऐसे आरोपियों को इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है.
जिन आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है वो विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुख्यात आरोपी हैं. सभी पर इंदौर के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. यह बदमाश आए दिन क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं. इसी को देखते हुए इंदौर कलेक्टर और डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने पर रासुका की कार्रवाई की है.
आने वाले समय में और भी कई अपराधियों को इंदौर पुलिस और इंदौर कलेक्टर ने की चिन्हित किया है, जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी. ऑपरेशन क्लीन के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुख्यात आरोपियों की सूची बनाई जा रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.