ETV Bharat / state

शहीद दिवस पर RSS ने किया गुणवत्ता संचलन

23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बद्रीनाथ, द्वारिका, जगन्नाथ और रामेश्वरम में इस गुणवत्ता संचलन को निकाला.

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 2:06 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

इंदौर। 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चार जिलों में गुणवत्ता संचलन निकाला. इंदौर शहर को संघ ने काम की दृष्टि से चार भागों में बांट रखा है, इन्हीं चारों भागों में संघ के चयनित स्वयंसेवकों ने इस संचलन में भाग लिया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


शहीद दिवस के मौके पर इंदौर में राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया. यह पथ संचलन गुणवत्ता संचलन था, जिसमें सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए. पिछले 1 माह से इस पथ संचलन की तैयारियां इंदौर शहर की अलग-अलग शाखाओं पर की जा रही थीं, जिसके बाद पूरी तरह से तैयार स्वयंसेवकों को संचलन में हिस्सा लेने के लिए प्रवेशिका दी गई.


इंदौर में संघ ने बद्रीनाथ, द्वारिका, जगन्नाथ और रामेश्वरम में इस गुणवत्ता संचलन को निकाला. इस संचलन में संघ की दंड वाहिनी और दोष वाहिनी के साथ-साथ घोष वाहिनी भी शामिल हुई. कदम से कदम मिला कर स्वयंसेवकों को चलता देख रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने संघ के अनुशासन की तारीफ भी की.

इंदौर। 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चार जिलों में गुणवत्ता संचलन निकाला. इंदौर शहर को संघ ने काम की दृष्टि से चार भागों में बांट रखा है, इन्हीं चारों भागों में संघ के चयनित स्वयंसेवकों ने इस संचलन में भाग लिया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


शहीद दिवस के मौके पर इंदौर में राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया. यह पथ संचलन गुणवत्ता संचलन था, जिसमें सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए. पिछले 1 माह से इस पथ संचलन की तैयारियां इंदौर शहर की अलग-अलग शाखाओं पर की जा रही थीं, जिसके बाद पूरी तरह से तैयार स्वयंसेवकों को संचलन में हिस्सा लेने के लिए प्रवेशिका दी गई.


इंदौर में संघ ने बद्रीनाथ, द्वारिका, जगन्नाथ और रामेश्वरम में इस गुणवत्ता संचलन को निकाला. इस संचलन में संघ की दंड वाहिनी और दोष वाहिनी के साथ-साथ घोष वाहिनी भी शामिल हुई. कदम से कदम मिला कर स्वयंसेवकों को चलता देख रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने संघ के अनुशासन की तारीफ भी की.

Intro:23 मार्च बलिदान दिवस के अवसर पर इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चारों जिलों में गुणवत्ता संचलन निकाला इंदौर शहर को संघ ने काम की दृष्टि से चार भागों में बांट रखा है इन्हीं चारों भागों में संघ के चयनित स्वयंसेवकों ने इस संचलन में भाग लिया


Body:शहीद दिवस के मौके पर इंदौर में राष्ट्रीय सेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया यह पथ संचलन गुणवत्ता संचालन था जिसमें की सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए पिछले 1 माह से इस पथ संचलन की तैयारियां इंदौर शहर की अलग अलग शाखाओं पर की जा रही थी जिसके बाद पूरी तरह से तैयार स्वयंसेवकों को संचलन में हिस्सा लेने के लिए प्रवेशिका दी गई थी इंदौर में संघ ने बद्रीनाथ जिला द्वारिका जिला जगन्नाथ जिला और रामेश्वरम जिले में इस गुणवत्ता संचलन को निकाला इस संचलन में संघ की दंड वाहिनी और दोष वाहिनी के साथ-साथ घोष वाहिनी भी शामिल हुई कदम से कदम मिला कर स्वयंसेवकों को चलता देख रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने संघ के अनुशासन की तारीफ भी की गुणवत्ता संचलन द्वारा संघ समाज में सबको साथ में लेकर चलने वाले स्वयंसेवकों के अनुशासन भाव को दिखाता है

बाईट - जितेंद्र शर्मा, जिला सह कार्यवाह, द्वारिका जिला


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.