इंदौर : जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक होटल में महू की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस से की है और पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
होटल में दुष्कर्म
अन्नपूर्णा पुलिस को एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके साथ अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के एक होटल में दुष्कर्म किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दिया है. वह पूरे मामले में आरोपी युवक की तलाश भी शुरू कर दी गई है. बता दें युवक और युवती महू के रहने वाले हैं और जिस युवक ने युवती के साथ इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया वह उसके घर के पड़ोस में ही रहता था. युवक के बहकावे में आने के कारण युवती उसके साथ इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में आ गई और जहां पर उसे विभिन्न तरह के आश्वासन देकर एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
शादी करने का दिया था झांसा
बता दें युवती ने पुलिस को बताया कि जिस युवक ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया, उसने युवती को आश्वासन दिया था कि वह उससे शादी करेगा. लेकिन इस दौरान उसने कई बार उसके साथ अवैध संबंध बनाए और जब भी युवती ने उसे शादी करने के लिए बोला तो वह उसकी बात को टालता नजर आया. पिछले दिनों भी वह युवती को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के एक होटल में लेकर आया और यहां भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और जब युवती ने शादी करने की बात कही तो वह उस पर नाराज हो गया और उसके साथ बदसलूकी करने लगा. जिसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस को कर दी वहीं अन्नपूर्णा पुलिस ने युवक के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
छात्रा से परिचित ने किया दुष्कर्म, पिता को ब्लड देने की मजबूरी का उठाया फायदा
युवक और युवती महू के रहने वाले
बता दें इस पूरे ही मामले में युवक और युवती महू के रहने वाले हैं और दोनों की उम्र भी काफी ज्यादा नहीं है. इसी के साथ पुलिस का कहना है कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. वही दोनों के घर भी पास में ही मौजूद हैं. जिसके कारण दोनों की जान पहचान हो गई थी और इसके बाद युवक ने युवती को शादी करने का आश्वासन भी दिया था और इसी बात को लेकर अक्सर युवक युवती को लेकर विभिन्न जगहों पर ले गया और इसी दौरान वह उसे इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में भी लेकर पहुंचा और यहां पर उसने युवती को आश्वासन दिया कि जल्द ही वह उससे शादी कर लेगा. इसी आश्वासन के चलते युवक ने युवती से संबंध बनाए और फिर उसे वह टालता नजर आया. जिसके बाद युवती ने पूरे मामले में महू पुलिस को शिकायत की.
पिछले 15 दिनों में बढ़े दुष्कर्म के केस
बता दें इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जब युवक और युवतियों को शादी के नाम पर झांसा दिया जाता है और उनके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देकर युवक फरार हो जाते हैं , पिछले 15 दिनों की बात करें तो विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं पुलिस भी पूरे मामलों में बारीकी से जांच पड़ताल करती है और युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट जाती है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में पुलिस कब तक आरोपी युवक को गिरफ्तार करती है.